160+ Best Miss You Shayari in Hindi

Miss You Shayari

Miss You Shayari in Hindi: जब किसी अपने की याद आती है, तो दिल की हर धड़कन एक सुलगते एहसास के साथ उन्हें पुकारने लगती है। उनकी हंसी, बातें और साथ बिताए वो प्यारे पल, सब कुछ हमारी यादों में बसी रहती हैं। “मिस यू” की शायरी में यही मनोभाव बेतरतीब रूप से उभरता है, जैसे कि एक प्रेमी की खामोशियों में छुपा जुनून। ऐसे लम्हे जब हम सिर्फ उनकी यादों में डूबे होते हैं, वही शायरी को खास बना देते हैं।

यह शायरी सिर्फ शब्दों का खेल नहीं है, बल्कि वो गहरी सोच और भावना है जो हमें जोड़ती है, भले ही वो कितनी भी दूर क्यों न हों। आइए, इस शायरी के जरिये हम अपनी उभरती भावनाओं को शब्दों में ढालें और उन्हें ऊंचाई दें, ताकि हमारी यादें सदाबहार बनी रहें।

Miss You Shayari

Miss You Shayari
Miss You Shayari
कुछ धड़कता तो है सीने में मेरे रह कर
अब भगवान जाने तेरी याद है या दिल मेरा !!
बातें तो आज भी होती है उससे
बस फर्क इतना है ख्वाबों में !!
Miss You Shayari
Miss You Shayari
इतनी बार तो तुम सांस भी नहीं लेते होंगे
जितनी बार हम तुम्हें याद करते हैं !!
तेरे दीदार का नशा भी अजीब है
तुम न दिखे तो दिल तडपता है
और तु दिखे तो नशा और चढता है !!
मैं बहुत ख़ुश था कड़ी धूप के सन्नाटे में
क्यों तेरी याद का बादल मेरे सिर पर आया !!

Miss You Shayari in Hindi

Miss You Shayari in Hindi
Miss You Shayari in Hindi
सुबह शाम हम तुझे याद करते हैं 
क्या बताएं कि तुमसे कितना प्यार करते हैं !!
तू ना हो तो ये दिल तड़पता है
तेरी याद में हर वक्त ये दिल सुलगता है !!
Miss You Shayari in Hindi
अब तो हमारी गलियों से गुजरती नहीं यादें तुम्हारी
लगता है इस शहर को हुई इश्क़ से भी बड़ी बीमारी !!
तेरे ख्वाब मैं नहीं देखती कभी
क्योंकि तेरी यादें मुझे सोने ही नहीं देती कभी !!
ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती
सब अधूरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नही होती !!

Miss You Good Morning Love Shayari

Miss You Good Morning Love Shayari
Miss You Good Morning Love Shayari
तुझे याद कर लूं तो सुकून मिल जाता है
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है !!
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है
बस उतनी बार मिलो जितना याद आते हो !!
Miss You Good Morning Love Shayari
Miss You Good Morning Love Shayari
अब मुकम्मल कुछ भी नही
बिना तेरे मेरा साया भी अधूरा है !!
आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं !!
बहुत लोग मिले थे जिंदगी के सफर में
पर वो सबसे अलग थे, जो किस्मत में नही थे !!

I Miss You Shayari

I Miss You Shayari
I Miss You Shayari
कभी गुलाब सी महकती है, कभी काँटों सी चुभती है 
जिंदगी और तेरी यादों की, एक जैसी आदत रहती है !!
माना कि तुझसे दूरियांकुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं
पर तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है !!
I Miss You Shayari
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!
तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम !!
वो फिर मुझे याद आने लगे हैं
जिन्हे भूलने में जमाने लगे हैं !!

Miss You Papa Shayari

Miss You Papa Shayari
Miss You Papa Shayari
बाबा आपकी बहुत याद आती है बस एक बार लौट आओ
थक गया हूं बहुत, गोद में रखकर सिर को सहलाओ !!
मेरे लिए हर पल खुशियों की दुआ मांगा करते थे बाबा
मुझे दुखी देखकर मायूस हो जाते थे बाबा !!
Miss You Papa Shayari
Miss You Papa Shayari
बाबा, आपकी कही हर बात मुझे आज भी याद है
आपकी हरेक याद से जुड़े मेरे जज्बात हैं !!
सारी दुनिया की दुख तकलीफें जैसे गुम हो जाती थीं
जब पापा प्यार से सिर पर हाथ फेर देते थे !!
पिता की मौजूदगी उस सूरज के समान होती है
जो गर्म तो होता है, लेकिन कभी अंधेरा नहीं होने देता !!

Miss You Maa Shayari

Miss You Maa Shayari
Miss You Maa Shayari
माँ पहले आंसू आते थे तो तुम याद आती थी
आज तुम याद आती हो तो आंसू निकल आते है !!
हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी !!
Miss You Maa Shayari
Miss You Maa Shayari
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया 
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया !!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ !!
माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ
सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ !!

True Love Miss You Shayari

True Love Miss You Shayari
True Love Miss You Shayari
सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !!
मुझको तुम्हारी याद कहाँ से कहाँ ले आई
जहा भी देखु बस देखती है तन्हाई !!
True Love Miss You Shayari
फिकर में भी तुम हो और जिगर में भी तुम हो
बस एक ही कमी है जोमेरे पास नहीं वो तुम हो !!
मैं ना सही मेरे बदन की ख़ुशबू से महकोगी तुम
मैं जब भी याद आऊँगा बेख़ुदी में बहकोगी तुम !!
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं
मुझे सताने के बहाने तो उन्हें बेहिसाब आते हैं !!

Miss You Yaad Shayari​

Miss You Yaad Shayari​
Miss You Yaad Shayari​
सिर्फ ख्वाबों से ही नहीं मिलता सुकून सोने का
किसी की याद में जागने का मजा ही कुछ और है !!
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह !!
Miss You Yaad Shayari​
Miss You Yaad Shayari​
कब मुस्कुराया था मैं याद नहीं आता
तुझे याद आया था मैं याद नहीं आता !!
इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो
इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं !!
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं
एक तुम्हारी यादें हैं जो दूर जाती नहीं !!

Love Miss You Shayari

Love Miss You Shayari
Love Miss You Shayari
दुनिया तेरे वजूद को करती रही तलाश
हमने तेरे ख्याल को दुनिया बना लिया !!
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं
मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है !!
Love Miss You Shayari
ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने
मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे !!
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा और कोई पास कैसे होगा !!
आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है !!

Miss You Shayari 2 Line Hindi

Miss You Shayari 2 Line Hindi
Miss You Shayari 2 Line Hindi
खूबसूरत होते है वो पल जब पलकों में सपने होते है
चाहे जितने भी दूर रहें पर अपने तो अपने होते है !!
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबार
मुनाफा कम ही सही मगर गुजारा हो ही जाता है !!
Miss You Shayari 2 Line Hindi
यूंही इस वक्त को बर्बाद बहुत करते हैं 
जान हम तुमको मगर याद बहुत करते हैं !!
हर बार सोचता हूं कि तुम्हें याद ना करूं
पर तेरी यादें ही तुम्हारी याद दिलाती हैं !!
समझा दो तुम अपनी यादो को ज़रा 
दिन रात तंग करती हैं मुुझे क़र्ज़दार की तरह !!

Jaan Husband Miss You Shayari

Jaan Husband Miss You Shayari
Jaan Husband Miss You Shayari
मेरी जान नजदीक चली आ अब और ना मुझे सता
तेरे तो बहुत है तेरे अपने मेरा कोई नहीं तेरे सिवा !!
ना अपने पास हूं ना तेरे साथ हूँ
बहुत दिनों से मैं यूं ही उदास हूँ !!
Jaan Husband Miss You Shayari
कैसे करूं मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो
एहसास तुम समझते नहीं और अदाएं हमें आती नहीं !!
पास नहीं हो फिर भी तुम्हे प्यार करते हैं 
देख कर तस्वीर तुम्हारी तुम्हे याद करते हैं !!
अगर रो कर भूलाएं जाती यादें 
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता !!

Heart Touching Miss You Shayari

Heart Touching Miss You Shayari
मेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से !!
रोज़ एक नई तकलीफ, रोज़ एक नया गम
ना जाने कब ऐलान होगा की मर गए हम !!
Heart Touching Miss You Shayari
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह
ना वक़्त देखे ना बहाना, बस चली आये !!
न आप आए न ख़्वाब आया 
न ख़त आए न जवाब आया
आई तेरी याद हाँ बहुत मगर
न तेरी याद का हिसाब आया !!
तेरी यादों का कितना हसीन एहसास है
लगता है जैसे तू हर वक्त मेरे पास है !!

Miss You Shayari in English

Miss You Shayari in English
Tumhen Kya Pata Kis Daur Se Guzar Raha Hoon Main 
Tanha Teri Yaad Mein Pal Pal Mar Raha Hoon Main.
Ek Pal Nahi Do Pal Nahi Har Baar Marta Hoon 
Jab Bhee Teri Bewafai Ko Yaad Karti Hoon.
Miss You Shayari in English
Tere Bagair Kisee Aur Ko Dekha Nahin Maine 
Sookh Gaya Vo Gulaab Magar Phainka Nahin Maine.
Kuch Pal Unke Sang Bitaana Chaahate Hain 
Woh Na Jaane Hamen Kitna Yaad Aate Hain.
Is Toote Dil Mein Teri Yaad Aur Aankhon Mein Namee Hai 
Meri Zindagi Mein Bas Ek Teri Hee Kamee Hai
.

Similar Posts