165+ Best Matlabi Shayari in Hindi
Matlabi Shayari in Hindi: मातलबी शायरी के इस खास पोस्ट में आपका स्वागत है, जहां हम इंसानी रिश्तों की जटिलताओं और समय-समय पर सामने आने वाले स्वार्थ के पहलुओं पर रोशनी डालेंगे। मातलबी लोग अक्सर अपने स्वार्थों के लिए दूसरों का इस्तेमाल करते हैं, और इस स्वार्थी रवैये की वजह से हमें कई बार धोखे और बुरे अनुभवों का सामना करना पड़ता है। शायरी, एक ऐसी अभिव्यक्ति है जो हमारी भावनाओं को शब्दों में पिरोने का एक अद्भुत तरीका प्रदान करती है।
इस पोस्ट में हम मातलबी रिश्तों की सच्चाई को दर्शाते हुए कुछ बेहतरीन शायरी पेश करेंगे, जो ना केवल आपको सोचने पर मजबूर करेंगी, बल्कि आपको उन अनुभवों से भी जोड़ेंगी जो आपने कभी न कभी जिए होंगे। आइए, इस भावनात्मक यात्रा पर निकलते हैं और मातलबी रिश्तों की दुनिया में खो जाते हैं।
Matlabi Shayari
जिनको कभी हमने चलना सिखाया था
आज वही हमारे पैर काट रहे हैं !!
दो चेहरों का बोझ न उठाया कीजिये
दिल न मिले तो हाथ भी न मिलाया कीजिये !!
कभी मतलब के लिए तो कभी बस मनोरंजन के लिए
हर कोई प्यार ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये !!
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर !!
अगर रखना ही है कदम तो आगे रख
पीछे खींचने के लिए लोग हैं !!
Rishte Matlabi Shayari
रिश्तों को खुदगर्जियो से तोला हे कुछ लोगो ने
अब कोई हाल भी पूछे तो मतलब नज़र आता है !!
रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते है
खाली हो जेब तो अपने हर रिश्तें तोड़ देते है !!
मतलब बड़े भारी होते हैं, निकलते ही
रिश्तों का वज़न कम कर देते हैं !!
मेरी जेब में ज़रा सा छेद क्या हो गया
सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए !!
जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में
वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज बाजारों में !!
Matlabi Duniya Shayari
दुनिया का पहला उसूल है जब तक काम है
तब तक राम राम है उसके बाद न दुआ न सलाम है !!
मसला ये नहीं के ग़म कितना है
मुद्दा ये है कि परवाह किसको है !!
जब मतलब खत्म हुआ, तो सबने मुंह मोड़ा
इस मतलबी संसार में बस खुदगर्जी ने जोड़ा !!
मतलबी इस दुनिया केअजब होते कायदे
हो नुकसान किसी का भी देखे जाते खुद के फायदे !!
सब मतलब की यारी है यही
दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है !!
Matlabi Log Shayari
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला !!
मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है
ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है !!
वक्त कहाँ है किसी के पास
जब तक कोई मतलब न हो खास !!
दिलों मे मतलब और जुबान से प्यार करते है
बहुत से लोग दुनिया मे यही कारोबार करते है !!
इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे मतलब उसी से प्रीत है !!
Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari
खुशियों की भीड़ में बस पैसों की जंग है
इंसानियत का अब इस मद में कोई संग है !!
जब तक पास पैसा है तब तक ही
लोग पूछते है हाल कैसा है !!
चहरे की मुस्कान में छुपा है फरेब
पैसों की चाह में सबने बनाया है खेल !!
मतलबी दुनियाँ पैसे की हमने पैसों से इन्हें आज़माया है
सब साथ छोड़ गए तब से जब से खुद को गरीब बताया है !!
जब तक पैसा है तेरे पास
तब तक मतलबी लोगों का है तू खास !!
Matlabi Shayari in Hindi
ये संग दिलो की दुनिया है
यहाँ संभल के चलना दोस्त
यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है
नजरो से गिराने के लिए !!
मानता था मैं दुनिया के लिए कीमती होगा प्यार
वहम था मेरा मतलबी निकला यह सारा संसार !!
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं !!
बड़े शौक से ग़म को सुनती है ये दुनिया
कोई ग़म में हो तो मुँह फेर लेती है ये दुनिया !!
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना है
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है !!
Matlabi Dost Shayari
इस दिल के हाथों होकर मजबूर मौका दे देते हैं
दिल में रहने वाले दोस्त तभी तो धोखा देते हैं !!
काम आए ना मुश्किल में कोई यहां
मतलबी दोस्त हैं मतलबी यार हैं !!
जिनको हम अपना जिगरी यार मानते है
वो सिर्फ हमे अपने मतलब के लिए पहचानते है !!
बुरा वक़्त आया तो कमियां गिना रहे हैं
मेरे दोस्त अब मुझे दोस्ती का मतलब समझा रहे हैं !!
मेरी दोस्ती का उन्होंने मुझे अच्छा सिला दिया
मेरे बुरे वक्त में हर किसी ने मुझे भुला दिया !!
Dard Matlabi Shayari
वक्त मौसम और लोग सबकी एक सी फितरत होती है
कौन कब कहाँ बदल जाए पता ही नहीं चलता !!
शर्तों के धागों से जुडे रिश्ते
टूटने से नहीं बचा सकते फरिस्ते !!
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला !!
पहले जैसा रंग नही अब जीवन की रंगोली में
ना जाने कितना ज़हर भरा है लोगो की बोली में !!
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं !!
Rishte Dhoka Rishte Matlabi Shayari
अब न कोई उम्मीद है न किसीसे शिकवा है
जब अपने लोगों को भी मतलबी बनते देखा है !!
बड़े वफादार है आजकल के रिश्ते
याद हम ना करे तो वो कोशिश भी नहीं करते !!
रिश्तों को खुदगर्जियो से तोला हे कुछ लोगो ने
अब कोई हाल भी पूछे तो मतलब नज़र आता है !!
अपनापन तो हर कोई दिखता है पर असल मैं
अपना कौन है ये वक्त बताता है !!
मतलबी लोग कुछ ऐसा हुनर रखते है
दिल में जहर और जुबान में रस रखते हैं !!
Matlabi Logo Ke Liye Shayari
निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे
बदनाम तो हो ही गये हैं और कितना नाम लोगे !!
पहले लोगोँ ने सिखाया था कि वक्त बदल जाता है
अब वक्त ने सिखा दिया कि लोग भी बदल जाते हैँ !!
सड़कों की तरह काश ज़िन्दगी के रास्तों पर भी
लिखा होता की आगे खतरनाक मोड़ है सावधान रहें !!
कोई समझे तो एक बात कहूँ साहब
तनहाई सौ गुना बेहतर है मतलबी लोगों से !!
हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है
अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है !!
Dhoka Dard Matlabi Shayari
इस दुनिया से कहीं दूर चले जाने को जी चाहता है
मतलबी दुनिया में रह कर मरने को जी चाहता है !!
ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती है
चलती तो सिर्फ अपने मतलब से ही है !!
देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे !!
अपने मतलब के अलावा कौन किसको पूछता है
पेड़ जब सूख जाए तो परिंदे भी बसेरा नहीं करते !!
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें !!
Sad Matlabi Shayari
खर्च कर दिया खुद को कुछ मतलबी लोगो पर
जो हमेशा मेरे साथ थे सिर्फ मतलब के लिए !!
जिस जिस को अपना बनाता गया
वो शख्स अपने रंग दिखाता गया !!
जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था
उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था !!
हम विश्वास को इंसानियत मनाते थे पर
मतलबी लोग तो सिर्फअपने मतलब को ही जानते थे !!
पराये लोग वफादार नहीं तो क्या हुआ
धोखेबाज लोग भी तो अपने ही होते है !!
Matlabi Shayari in English
Zarurat Padne Par Har Kisi Ko Apna Banate Hain Log
or Jab Zarurat Na Ho To Unhi Se Pichha Chhudate Hain Log.
Jis ko Aa Gaya Hai Kathnaiyon Mein Muskurana
Bhala Uska Kya Hee Bigaadega Matlabi Zamaana.
Pehle Log Dil Se Baat Karte Thay
Ab Log Matlab Se Baat Karte Hain.
Ye Matlab Ki Duniya Hai Yahan Sunta Nahi Fariyaad Koi
Hanstey Hain Sab Log Jab Hota Hai Barbaad Koi.
Kharch Kar Diya Khud Ko Kuch Matlabi Logo Par
Jo Hamesha Mere Saath the Sirf Matlab Ke Liye.