200+ Best Maa Shayari in Hindi

Maa Shayari

माँ का रिश्ता दुनिया में सबसे अनमोल है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उसकी ममता, उसकी दुआ और उसके त्याग की कोई तुलना नहीं। माँ के बिना जीवन अधूरा है; उसकी गोद में सुकून और उसकी सिखाई हुई बातें हर मुश्किल घड़ी में सहारा बनती हैं। माँ के प्यार में एक विशेष मिठास होती है, जो हमें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उसके चेहरे की मुस्कान में छिपी होती है हमारी खुशियों की पूरी दुनिया।

इस खास रिश्ते को समर्पित करने के लिए हम माँ पर कुछ खूबसूरत शायरी प्रस्तुत कर रहे हैं, जो उनके प्रति हमारी श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करेंगी। आइए इस स्नेह भरे बंधन को एक नई आवाज दें।

Maa Shayari

Maa Shayari
Maa Shayari
खुदा देखा, चाँद देखा, न जाने मैने क्या क्या देखा
पर इस दुनिया में माँ से खूबसूरत कुछ नही देखा !!
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है !!
Maa Shayari
मांगने पर जहाँ पूरी हर एक मन्नत होती है
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है !!
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है !!
मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता
अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता !!

Maa Shayari in Hindi

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi
माँ और उसकी ममता दोनो में नूर है
किसी हीरे की जरूरत कहां मेरी तो माँ ही कोहिनूर है !!
हजारों गम हों फिर भी खुशी से फूल जाता हूं
जब हँसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूं !!
Maa Shayari in Hindi
किसी भी मुशकिल का अब किसी को हल नहीं मिलता 
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता !!
तेरे दामन में सितारे तो होंगे ऐ फलक
मुझको अपनी मां की मेली ओढ़नी अच्छी लगी !!
मेरी माँ का आशीर्वाद वो टिका है
जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है !!

Heart Touching Maa Shayari

Heart Touching Maa Shayari
Heart Touching Maa Shayari
दोस्त बदल गए, वक्त बदल गया
मोहब्ब्त बदल गई, बस मेरी प्यारी मां नही बदली !!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमा कहते है
जहां में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है !!
Heart Touching Maa Shayari
उसे जरुरत नहीं किसी पूजा पाठ की
जो हर दिन सेवा करता है अपने माँ-बाप की !!
इस जीवन में मुझे बहुत प्यार मिला
क्योकि भगवान रूपी माँ का अवतार मिला !!
जिसमे मां का प्यार ना हो, वो कोई शोहरत नही है
दुनिया में मां से बड़ी कोई दौलत नही है !!

Maa Ke Liye Shayari​

Maa Ke Liye Shayari​
Maa Ke Liye Shayari​
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता !!
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी !!
Maa Ke Liye Shayari​
Maa Ke Liye Shayari​
ऊपर वाले ने मेरी भी क्या खूब तकदीर लिखी
दुनिया की सबसे अच्छी माँ मेरे नसीब में लिखी !!
जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मै खुद से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !!
माँ के बिना दुनिया की हर चीज़ कोरी है
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी है !!

Maa Ke Liye Shayari 2 Line

Maa Ke Liye Shayari 2 Line
Maa Ke Liye Shayari 2 Line
घुटनों से रेंगते रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया
माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया !!
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा लेकिन मुझे इतना
यकीन है की वो भी मेरी माँ की तरह होगा !!
Maa Ke Liye Shayari 2 Line
Maa Ke Liye Shayari 2 Line
इस जीवन में सब से बड़ा मां का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा और वही सारा संसार है !!
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ !!
जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है !!

Emotional Maa Shayari

Emotional Maa Shayari
Emotional Maa Shayari
मांग लूँ ये दुआ की फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले !!
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है !!
Emotional Maa Shayari
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी !!
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए !!
है एक कर्ज जो हरदम सवार रहता है
वो माँ का प्यार है सब पर उधार रहता है !!

Beti Maa Shayari

Beti Maa Shayari
Beti Maa Shayari
दुनिया में सबसे न्यारी होती हैं बेटी
माँ के लिए सबसे प्यारी होती हैं बेटी !!
मेरी माँ ने मुझे परियों की कहानी सुनाकर नहीं
बल्कि मेरी माँ ने मुझे एक परी की तरह पाला है !!
Beti Maa Shayari
माँ बेटी का रिश्ता दिल से दिल तक जुड़ा होता है
क्योंकि एक बेटी माँ के दिल का टुकड़ा होती है !!
मां बेटी का रिश्ता है शरीर और आत्मा जैसा
जीवन की शुरुआत से मौत तक साथ ऐसा !!
मां-बेटी का रिश्ता तन-मन का मेल
जन्म से मृत्यु तक एक अटूट खेल !!

Maa Baap Shayari

Maa Baap Shayari
Maa Baap Shayari
वक्त बदल जाता है लोग बदल जाते हैं
जो नहीं बदलते वो सिर्फ़ मां बाप होते हैं !!
मुझे छाओं में रखा खुद जलता रहा धुप में
मैंने देखा है एक फ़रिश्ता मेरे पिता के रूप में !!
Maa Baap Shayari
Maa Baap Shayari
मंदिर मस्जिद जाने से कोई नायक नहीं होता
जो मां बाप का दिल दुखाये वो किसी के लायक नही होता !!
अपनी सारी कमाई को हम पर लूटा देते हैं
वो मां बाप हैं जो मुश्किलों मे भी मुस्कुरा देते हैं !!
मां की गोद सबसे सुरक्षित स्थान है
और पिता का साया सबसे शांति दायक !!

Love Maa Shayari

Love Maa Shayari
मखमल के गद्दों में भी वो सुकून कहाँ
जो सुकून माँ की गोद में मिलता है !!
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती !!
Love Maa Shayari
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है !!
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती !!
कितना भी लिखें उसके लिए बहुत कम है
सच तो ये है कि माँ है तो हम हैं !!

Maa Shayari 2 Lines

Maa Shayari 2 Lines
माँ तेरे सिवा कोई देवी की मूरत ना देखी
माँ तुझ जैसी दुनिया में कोई सूरत ना देखी !!
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है
माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है !!
Maa Shayari 2 Lines
जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है
जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते हैं !!
होगा कोई जिसे सारा जहाँ चाहिए
मुझे तो बस मेरी माँ चाहिए !!
अब भी चलती है जब आंधी कभी गम की
माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है !!

Dard Maa Shayari

Dard Maa Shayari
जज्बा अगर हो तो समुंदर भी रुक जाता है
दुआ अगर माँ की हो तो पर्वत भी झुक जाता है !!
हर गली हर शहर हर देश-विदेश देखा
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा !!
Dard Maa Shayari
तेरे ही आँचल में निकला बचपन
तुझ सेही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो माँ सब कहते पर
मेरे लिए तो है तू भगवान !!
ममता के सागर से भरी है वो माँ की मूरत
उसके साथ हर चीज़ होती है खुबसूरत !!
मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है
कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है !!

Maa Par Shayari

Maa Par Shayari
Maa Par Shayari
पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है !!
भगवान और माँ में कोई अंतर नहीं है
दोनों ही जीवन के अनमोल रत्न हैं !!
Maa Par Shayari
Maa Par Shayari
लाखों दुख हों फिर भी खुशी से भर जाऊं
मां की मुस्कान देख हर गम भूल जाऊं !!
अपनी पीड़ा छिपाकर मुस्कान बिखेरती है माँ
कठिन समय में भी धैर्य की मूरत बनती है माँ !!
मां और उसका प्यार दोनों में चमक अपार
हीरे की क्या आवश्यकता मां ही मेरा अमूल्य उपहार !!

Miss You Maa Shayari

Miss You Maa Shayari
जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है
माँ तेरी क़सम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है !!
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती !!
Miss You Maa Shayari
माँ पहले आंसू आते थे तो तुम याद आती थी
आज तुम याद आती हो तो आंसू निकल आते हैं !!
माँ को याद कर लेता हूँ 
जब भी खुद को अकेला पाता हूँ
सामने से ना सही यादों में ही

माँ का प्यार पा लेता हूँ !!
इस शहर में भीड़ बहुत है
एक तेरे बिना माँ पूरा शहर वीराना लगता है !!

Maa Shayari in English

Maa Shayari in English
Dil Ki Gehraiyon Se Ek Sabak Sikha Hai
Bina Maan Baap Ke Sara Jeevan Pheeka Hai.
Sakht Raahon Mein Bhi Aasaan Safar Lagta Hai 
Ye Meri Maan Ki Duaon Ka Asar Lagta Hai.
Maa Shayari in English
Jab Dava Kaam Nahi Aati Hai
Tab Maan Ki Dua Kaam Aati Hai.
Bin Bataaye Har Baat Jaan Leti Hai 
Maa to Maa Hai Muskurahato Mein Gam Jaan Leti Hai.
Mujh Par Itana Raham Kar Bhagavaan 
Har Janm Dena Mujhe Isi Maan Ka Daan
.