110+ Best Dhoka Shayari in Hindi

Dhoka Shayari

Dhoka Shayari in Hindi: प्यार एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन जब इसमें धोखा मिल जाता है तो यह दर्दनाक अनुभव बन जाता है। धोखा एक ऐसा शब्द है जो विश्वास को तोड़ देता है और दिल को छलनी कर देता है। जब कोई अपना प्यार किसी और के साथ बांटता है, तो यह दिल को गहरा घाव देता है। इस दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है, लेकिन शायरी के माध्यम से हम अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।

धोखा शायरी उन लोगों के लिए है जिन्होंने प्यार में धोखा खाया है और अपने दर्द को साझा करना चाहते हैं। इस पोस्ट में, हम आपके लिए कुछ बेहतरीन धोखा शायरी लेकर आए हैं जो आपके दिल को छू जाएंगी और आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करेंगी।

Dhoka Shayari

Dhoka Shayari
Dhoka Shayari
याद है मुझे हमारी प्यार की कहानी
तेरी बेवफाई का दर्द और मेरी आंखों का पानी !!
दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है
धोका खा कर बताना बड़ा मुश्किल है !!
Dhoka Shayari
कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला !!
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर !!
सब कुछ झूट है लेकिन फिर भी बिल्कुल सच्चा लगता है
जान-बूझ कर धोखा खाना कितना अच्छा लगता है !!

Dhoka Shayari Hindi

Dhoka Shayari Hindi
Dhoka Shayari Hindi
इश्क की नासमझी में हम अपना सब कुछ गँवा बैठे
उन्हें खिलौने की जरूरत थी और हम अपना दिल थमा बैठे !!
तू भी सादा है कभी चाल बदलता ही नहीं 
हम भी सादा हैं इसी चाल में आ जाते हैं !!
Dhoka Shayari Hindi
साथ मेरे होकर भी वो किसी और के करीब था
जिसे अपना मान बैठे थे हम वो किसी और की तकदीर में था !!
कितनी आसानी से दूसरों को धोखा दे देते हैं लोग
खुद पर आए तो मुंह फेर लेते हैं लोग !!
दिल तो रोज़ कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए
फ़िर दिमाग़ कहता है क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए !!

Matlabi Rishte Dhoka Shayari

Matlabi Rishte Dhoka Shayari
Matlabi Rishte Dhoka Shayari
जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में
वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज बाजारों में !!
दो चेहरों का बोझ न उठाया कीजिये 
दिल न मिले तो हाथ भी न मिलाया कीजिये !!
Matlabi Rishte Dhoka Shayari
पहले घर कच्चे, और रिश्ते पक्के हुवा करते थे 
अब घर पक्के और रिश्ते कच्चे हो गए हैं !!
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें
उनमें पराये कम, अपने ज्यादा मिलें !!
रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते है
खाली हो जेब तो अपने हर रिश्तें तोड़ देते है !!

Bharosa Rishte Dhoka Shayari

Bharosa Rishte Dhoka Shayari
Bharosa Rishte Dhoka Shayari
चार किताबें पढ़कर यहां कुछ हासिल नहीं हुआ
बिना धोखा खाए इस जहां में कोई काबिल नहीं हुआ !!
जिसे हमने अपना समझा उसने ही धोखा दिया
जिस पर किया भरोसा उसने ही दिल तोड़ दिया !!
Bharosa Rishte Dhoka Shayari
कमबख्त दिल को अगर इश्क में लगाओगे
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे !!
एक आईना ही है जिसने आज तक
किसी इंसान को धोखा नहीं दिया !!
नफरत की दुनिया में कौन किसका होता है 
धोखा वही देता है जिस पर भरोसा होता है !!

Pyar Me Dhoka Shayari

Pyar Me Dhoka Shayari
Pyar Me Dhoka Shayari
पहले इश्क़ फिर धोखा फिर बेवफाई 
बड़ी तरकीब से एक इश्क़ ने तबाह कर दिया !!
धीरे से इज़हार फिर प्यार और अब बेवफाई
बड़ी चालाकी से उस धोखेबाज ने मुझे बर्बाद कर दिया !!
Pyar Me Dhoka Shayari
मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया
उसने धोखा भी बहुत मजे से दिया !!
हर भूल तेरी माफ की हर खता को तेरी भुला दिया
गम ये है कि मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया !!
तुमसे प्यार तो ना मिला ये धोखा ही निशानी है
बरसों गुज़र गए पर अधूरी हमारी कहानी है !!

Rishte Dhoka Shayari

Rishte Dhoka Shayari
गैरों से हम कब तक शिकायत करें
कोई अपना दगा करे तो क्या करें !!
देखा है जिदंगी में हमने ये आज़मा के
देते है यार धोख़ा दिल के करीब ला के !!
Rishte Dhoka Shayari
ऐसे मिला है हम से शनासा कभी न था 
वो यूँ बदल ही जाएगा सोचा कभी न था !!
कितनी भी जान छिड़क लो
बदलने वाले बदल ही जाते है !!
धोखा देने वाले को क्या सजा दूं
मेरे अपने ही धोखेबाज निकले !!

Sad Dhoka Shayari

Sad Dhoka Shayari
मेरे साथ धोखा तो उन लोगों ने किया
जिन्होंने अपना होने का दावा सबसे ज्यादा किया !!
वफ़ाओं के बदले जफ़ा कर रहे हैं
मैं क्या कर रहा हूँ वो क्या कर रहे हैं !!
Sad Dhoka Shayari
हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं !!
यूँ असर डाला है स्वार्थी लोगो ने दुनिया पर
हाल चाल भी पूछो तो लोग समझते है की काम होगा !!
वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से
मैं एतिबार न करता तो और क्या करता !!

Dosti Mein Dhoka Shayari

Dosti Mein Dhoka Shayari
दोस्ती का मेरी अच्छा सिला दिया उसने
मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने !!
काम आए ना मुश्किल में कोई यहां 
मतलबी दोस्त हैं मतलबी यार हैं !!
Dosti Mein Dhoka Shayari
इस दिल के हाथों होकर मजबूर मौका दे देते हैं
दिल में रहने वाले दोस्त तभी तो धोखा देते हैं !!
जो कहते थे हम हमेशा तुम्हारे साथ खड़े है
जब मुसीबत आयी तो देखा उनके हाथ खड़े है !!
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुरा कर
किसी को धोखा ना देना अपना बना कर !!

Boyfriend Dhoka Shayari

Boyfriend Dhoka Shayari
वार जो किया तूने बेवफा की कटार से
वंचित रह गए शब्द मेरे प्रेम के श्रृंगार से !!
तुमने की तो मोहब्बत जो हमने किया उसका क्या
तुमको मिला तो वो धोखा जो हमने खाया उसका क्या !!
Boyfriend Dhoka Shayari
दिल हज़ार बार चीखे उसे चिल्लाने दीजिए
जो आपका नही हो सकता उसे जाने दीजिए !!
तेरी बातों में हमने प्यार देखा था
हकीकत में सिर्फ धोखा देखा था !!
बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में 
तूने सिर्फ आज़माया हमने सिर्फ यकीन किया !!

Love Dhoka Shayari

Love Dhoka Shayari
धोखा तो मिलना ही था मुझे इस शहर मे
इश्क जो मैने एक बेवफा से किया था !!
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग !!
Love Dhoka Shayari
अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें
खुद ही किया था प्यार अब सवाल क्या करें !!
हमने सच्चाई से प्यार निभाया हर बार
तुमने झूठे वादों से किया हमें बेकार !!
जो उन मासूम आँखों ने दिए थे
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ !!

Dhoka Shayari in English

Dhoka Shayari in English
Chod to Dia Mujhe Par Ye Socha Hai Kabhi Tumne
Ab Jab Bhi Jhoot Bologi to Kasam Kiski Khaogi.
Dilon Me Matlab Aur Jubaan Se Pyaar Karte Hain
Bahut Se Log Duniya Me Yehee Karobaar Karte Hain.
Dhoka Shayari in English
Ishq Mein Isliye Bhee Dhoka Khaany Lagen Hain Log
Dil Ki Jagah Jism Ko Chaahny Lage Hain Log.
Nafrat Ki Duniya Mein Kaun Kiska Hota Hai 
Dhokha Wohee Deta Hai Jis Par Bharosa Hota Hai.
Ab Na Koi Ummeed Hai Na Kisi Se Shikwa Hai 
Jab Apne Logon Ko Bhee Matlabi Bante Dekha Hai.

Similar Posts