Best 110+ Boys Attitude Shayari in Hindi
Boys Attitude Shayari: लड़कों की एटीट्यूड शायरी हमेशा से युवा दिलों में एक खास जगह बनाती आई है, क्योंकि यह न केवल उनके आत्मविश्वास को प्रदर्शित करती है, बल्कि उनके जज्बातों को भी बिंदास तरीके से व्यक्त करती है। जब वे अपने एटीट्यूड को शायरी के माध्यम से सामने लाते हैं, तो यह उन भावनाओं का संचार करता है जो कभी-कभी शब्दों में नहीं कह पाते। इन शायरी में हिम्मत, आत्म-सम्मान, और एक निश्चित शान होती है, जो लड़कों की विचारधारा को दर्शाती है।
इस पोस्ट में हम ऐसे खास शेर साझा करने जा रहे हैं, जो न केवल लड़कों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि उनके स्वैग और स्टाइल को भी बयां करते हैं। तो तैयार हो जाइए, इन शानदार अटिट्यूड शायरी के साथ अपने जज़्बात को बयां करने के लिए!
Boys Attitude Shayari
खुद की तुलना नही करता मैं किसी और से
हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर में !!
मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ
तब मैं कयामत के हर तूफान से बड़ा होता हूँ !!
मैं बात नही करता ऐसे वैसो से
खरीद लूंगा सालो को पैसों से !!
अगर तुम्हे लगता है गलत हूँ मैं
तो सही हो तुम थोड़ा अलग हूँ मैं !!
मुझे समझना इतना आसान नहीं
गहरा समुंद्र हूँ खुला आसमान नहीं !!
मुझे मत देखो हजारो में
हम बिका नहीं करते बजारो में !!
सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं !!
खून में उबाल आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है !!
Attitude Boys Shayari
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो !!
मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए !!
दो कौड़ी के लोग एक कौड़ी की औकात
अब ये लेंगे पंगा अपने बाप के साथ !!
Attitude जो कल था वो आज है
जिंदगी ऐसे जियो जैसे बाप का राज है !!
मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले हैं
इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले हैं !!
ज़िन्दगी अगर एक जंग है
तो अपना Attitude भी दबंग है !!
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं !!
अकेला हु पर कोई गम नही
जहा हमारी इज्जत नही वहा हम नही !!
Boys Attitude Shayari in Hindi
हम अपना वक्त बर्बाद नही करते
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते !!
क्या कहाँ मेरा खौफ नहीं
नशे में हो या जीने का शौक नहीं !!
दुनिया की भीड़ हो तुम्हे मुबारक
हम अपना रास्ता खुद बनाते हैं !!
मै आदत नहीं शौक रखता हूँ
अच्छे अच्छे को ब्लोक रखता हूँ !!
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा !!
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !!
तमीज वालों के लिए तमीजदार हैं हम
बत्तमीजी मत करना वरना इसमें भी तुम्हारे बाप हैं हम !!
Instagram Shayari Hindi Attitude Boy
Attitude तो बच्चे दिखाते हैं
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते हैं !!
जलने लगा है जमाना सारा
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा !!
इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का
जितना तेरा दिमाग है, उतना तो मेरा खराब रहता है !!
हमारी दुनियां अलग है साहेब
यहां सिक्का नही हमारा नाम चलता है !!
बेटा तू चुगली करना छोड़ दे
हम उँगली करना छोड़ देंगे !!
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं !!
हम बोलते नहीं करके दिखाते हैं
दुश्मनों को उनके घर से उठाते हैं !!
बहुत से आए थे हमे गिराने
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने !!
Attitude Shayari for Boys in Hindi
ऐसी वेसी बातो पर ध्यान नही देते
हम बाप है तुम्हरे हमे ज्ञान नही देते !!
आज तक एसी कोई रानी नही बनी
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके !!
हम बुरे है इसमें कोई शक नहीं
पर कोई बुराई करे इतना किसी को हक़ नहीं !!
वो जिगर जिगर नहीं जिसमे दम नही
अगर बेटा बदमाश तू है तो शरीफ हम नहीं !!
ये आवाज नही शेर कि दहाड़ है
हम खडे हो जाये तो पहाड़ है !!
खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं !!
Attitude Shayari in Hindi for Boy
मशहूर होने का शोक नही मुझे
बस कुछ लोगो का गुरुर तोड़ना है !!
दुश्मनों से हमारी बात नही होती है
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है !!
अकेला आया था, अकेला ही जाऊंगा
हाँ हारा हूँ एक ना एक दिन जीत के दिखाऊंगा !!
अखरी बार अपनी सफाई देता हूं
मैं वो नही जो दिखाई देता हूं !!
जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा
मेरा नाम ले लेना तुम्हारा काम हो जायेगा !!
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है !!
Fb Shayari Attitude Boy
तुमने पूछा था ना की कैसा हूँ मैं
तुम कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं !!
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना !!
मेरी खामोशी को मेरा गम समझते हो
बेटा तुम अपने बाप को कम समझते हो !!
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा
मैं क्या हूँ ये तुझे वक्त बताएगा !!
डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं !!
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है
उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है !!
Boys Attitude Shayari in English
Koshish to Sab Ki Jaari Hai
Waqt Batayega Kon Kis Par Bhari Hai.
Ye Jo Sar Par Ghamand Ka Taaj Rakhte Hain
Sun Lo Duniya Walo Hum Inake Bhi Baap Lagte Hain.
Attitude Ke Bazaar Mein Jeene Ka Alag Hi Maja Hai
Log Jalna Nahin Chhodate Aur Hum Muskurana.
Humay Zamaana Mita Sake Is Zamaane Mein Dam Nahi
Hum se Zamaana Hai Zamaane Se Hum Nahi.
Mere Paas Junoon Hai Tabhee to Tera Gurur
Mere Samne Chakna Choor Hai.
Jo Nahi Hai Hamare Paas Woh Khwaab Hai
Par Jo Hai Hamare Paas Woh Lajawab Hai.