121+ Best Bewafa Shayari in Hindi
Bewafa Shayari in Hindi: जब प्यार का नाम लेते हैं, तो उसमें सच्चाई, विश्वास और वफादारी की उम्मीदें होती हैं। लेकिन जब ये उम्मीदें चूर-चूर हो जाती हैं, तो एक नई दुनिया का सामना करना पड़ता है—बेवफाई की काली छांव में। बेवफा शायरी उस दर्द को बखूबी दर्शाती है, जहाँ प्रेमी या प्रेमिका के दिल में एक गहरी खाई बन जाती है। यह शायरी केवल एक भावनात्मक अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि एक मनोवैज्ञानिक यात्रा है, जो हमें उन क्षणों में ले जाती है जब प्यार की मीठी यादें और धोखे का अहसास एक साथ चलते हैं।
हर एक शेर, हर एक मिसरा उस दर्द को व्यक्त करता है, जो बिना किसी पूर्वाग्रह के, सीधे दिल में उतर जाता है। ये शब्द उस मातम का हिस्सा हैं, जो एक प्रेम कहानी के अंत में होता है, और शायद यही कारण है कि बेवफा शायरी को पढ़कर हम अपने अंदर की भावनाओं को समझ पाते हैं और इस गहरे जज़्बात को साझा कर पाते हैं।
Bewafa Shayari
बहुत उम्मीद की थी तुझको पाने की
तेरे संग सुहाने सपनों को सजाने की
क्यों समझ न पाया तेरे फरेबी बातों को
कोई कसर न छोड़ी तूने मुझे मिटाने की !!
तुम्हारी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की
में बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगा !!
तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाजार हो गए
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनेहगार हो गए !!
जिंदगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिले
उनमे पराये कम, अपने ज्यादा मिले !!
दिल के अरमानो को रह जाना ही था
मोहब्बत में अश्क का बह जाना ही था
धोके पे धोके दिए इस बेवफा ने
दिल की लगी में ये हो जाना ही था !!
Bewafa Shayari Hindi
उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था !!
फोन में नंबर सेव है मगर बात नहीं होती
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नहीं होती !!
आजकल कुछ ऐसे दर्द देती है बेवफा की याद
सो जाऊं तो जगा देती है और जाग जाऊं तो रुला देती है !!
जिसमें कई राज दफन हैं एक ऐसा कब्रिस्तान हूं मैं
मेरी शायरी पर यकीं कर एक बेवफा इंसान हूं मैं !!
यू बदलने का अंदाज जरा हमें भी सिखा दो
जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो !!
Dhoka Bewafa Shayari
हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए !!
वो सितमगर ही सही इकरार तो किया
हम जैसे को थोड़ा सा प्यार तो किया
तड़प रहे थे उसकी आशिकी के लिए
बेवफा ही सही इजहार तो किया !!
तुम क्या जानो बेवफाई की हद ऐ दोस्त
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए !!
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं मगर
तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं !!
कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता !!
Bewafa Dard Bhari Shayari
इस तरह से आशिकी का असर हुआ है
दिल भी एक बेवफा के नजर हुआ है
उसने मेरे लहू से खंजर भर दिया है
दिल के पार इधर से उधर हुआ है !!
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है
वफ़ा करो तो रुलाते है और बेवफाई करो तो रोते है !!
जिससे हमने बेवफाई पायी
वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं
दिल पर जख़्म देके
निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं !!
हमसे न करिए बातें यूँ बेरुखी से सनम
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम !!
अक्सर तुम्हारे प्यार में जलना पड़ा मुझे
फिर भी तुम्हारे साथ में चलना पड़ा मुझे
मैं बेवफा नहीं हूं, यकीन मेरा कीजिए
जब तुम बदल गए तो बदलना पड़ा मुझे !!
Bewafa Dhokebaaz Shayari
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी !!
तू क्यों रोता है मेरे दिल, उसे तेरी कोई फिक्र नहीं
उसकी जिंदगी के पन्नों में अब तेरा कोई जिक्र नहीं !!
ये इश्क भी क्या चीज़ है एक वो है जो धोखा
दिए जाते हैं और एक हम है मौका दिए जाते हैं !!
वो मिली भी तो क्या मिली, बन के बेवफा मिली
इतने मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली !!
क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की !!
Dard Bhari Dhoka Bewafa Shayari
ज्यादा कुछ तो नहीं माँगा था हमने तुमसे
एक साथ ही तो माँगा था वो भी ना दे पाए तुम !!
गम ही गम है जिंदगी में ख़ुशी मुझे रास नहीं
मोहब्बत ऐसी हुई जिससे मिलने की कोई आस नहीं !!
मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफिला हुआ है
जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है !!
सिर्फ एक ही बात सीखी इन
हुसन वालों से हमने
हसीन जिसकी जितनी अदा
है वो उतना ही बेवफा है !!
बहुत ही अजीब लड़की थी वो यार
पहले मेरी ज़िन्दगी बदली फिर खुद ही
बदल गयी !!
Bewafa Shayari Image
हम दुखी थे उनकी बेवफाई से
पर वो खुश थे हमारी जुदाई से !!
यूँ बदलने का अंदाज जरा हमें भी सिखा दो
जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो !!
दिन का क्या है दिन तो सबका ही ढलेगा
धोखा देने वाली धोखा तुझे भी मिलेगा !!
कोई नही निभाता वफ़ा ऐ रस्म
सब धोखा देते है ख़ुदा की कसम !!
में खुश हूँ कि तेरी नफ़रतों का अकेला वारिस हूँ
वरना मोहब्बत तो तुझे बहुत से लोग करते है !!
Bewafa Shayari Photo
एक तेरा ही नाम था जिसे हज़ार बार था लिखा
जिसे खुश हुए थे लिख कर, उसे मिटा मिटा के रोये !!
क्यों तुमने ज़िद करी मेरी जिन्दगी में आने की
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की !!
तुम थे तुम हो और तुम ही रहोगे
कुछ इस तरह के वादे थे उनके !!
मशहूर बहोत है किस्से तेर सूना है बहुत
प्यार से जिंदगी बरबाद करते हो तुम !!
उसका बेवफ़ा हो जाना भी लाज़मी था यार
हमने मोहब्बत जो उनसे बेइंतिहा की थी !!
Dhoka Breakup Bewafa Shayari
मत ज़िकर कीजिये मेरी अदा के बारे में
मैं बहुत कुछ जानता हूँ वफ़ा के बारे में
सुना है वो भी मोहब्बत का शोक़ रखते हैं
जो जानते ही नहीं वफ़ा के बारे में !!
लम्हा लम्हा सांसें खत्म हो रही हैं
जिंदगी मौत के पहलू में सौ रही है
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह
वो तो ज़माने को दिखाने के लिए रो रही है !!
इतनी बेरुखी अब चाहत में क्यूं है
झूठी हसरत अब मोहब्बत में क्यूं है
मै इबादत कर रहा हूँ तुझको पाने की
तुझमे मुझसे इतनी नफरत आखिर क्यूं है !!
इस मतलबी दुनिया में इश्क सिर्फ दिखावा है
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मरा दावा है !!
खुश हूँ की मुझको जला के तुम हँसे तो सही
मेरे ना सही किसी के दिल में बसे तो सही !!
Bewafa Dost Shayari
उसने दोस्ती का ऐसा सिला दिया
अपने मतलब के लिए उसने
मेरी दोस्ती को भुला दिया !!
दर्द कम होता है मैखाने के जाम से
नफ़रत से हो गई है मुझे दोस्ती के नाम से !!
किस पर भरोसा करे हमें
कुछ समझ में नहीं आता
हमें आता है दोस्ती निभाना
मगर धोका देना नहीं आता !
इस दिल के हाथों होकर मजबूर मौका दे देते हैं
दिल में रहने वाले दोस्त तभी तो धोखा देते हैं !!
इस जहां में कोई नहीं बचा ऐतबार के काबिल
दोस्त धोखा दे जाते हैं अब तो झूठे प्यार के खातिर !!
Sad Bewafa Shayari
एक आदत उनकी हमें भी लगवा दो
तोड़ने की कला हमें भी सिखावा दो !!
खुद करता है वो मेरे जख्म का इलाज
कुरेद कर देख लेता है और कहता है वक्त लगेगा !!
सिख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे
जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा !!
इस क़दर मुसलसल थीं शिद्दतें जुदाई की
आज पहली बार उस से मैं ने बेवफ़ाई की !!
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो !!
Bewafa Shayari in English
Jinki Shayari Me Hoti Hai Siskiyan Aksar
Wo Shayar Nahi Kisi Bewafa Ke Deewane Hote Hain.
Tum The Tum Ho Aur Tum Hee Rahoge
Kuch Is Tarah Ke Vaade the Unke.
Khat Likhta Hu Khoon Se Siyahi Na Samajhna
Marta Hu Teri Yaad Me Bewafai Na Samajhna.
Seekh Kar Gaya Hai Vo Mohabbat Mujhase
Jis Se Bhee Karega Bemisaal Karega.
Mohabbat Se Bhare Koi Gazal Use Pasand Nahi
Bewafai Ki Har Sher Pe Vo Daad Diya Karte Hain.