199+ Best Alone Shayari in Hindi

Alone Shayari

Alone Shayari in Hindi: तन्हाई एक ऐसा एहसास है जो हर किसी को अपने जीवन में कभी न कभी महसूस होता ही है। यह एक ऐसी स्थिति है जब हम खुद को अकेला महसूस करते हैं, भले ही हम लोगों से घिरे हुए हों। तन्हाई हमें दुख, उदासी और निराशा की ओर ले जा सकती है। लेकिन, तन्हाई का एक सकारात्मक पहलू भी है। यह हमें अपने आप को जानने, अपनी भावनाओं को समझने और अपने जीवन पर विचार करने का अवसर देती है। अकेलेपन में, हम अपनी सच्ची भावनाओं और इच्छाओं को पहचान सकते हैं।

यह हमें अपनी कमियों को स्वीकार करने और उन्हें सुधारने का अवसर भी देती है। इसलिए, अकेलेपन से डरने के बजाय, हमें इसका स्वागत करना चाहिए और इसे अपने जीवन का एक हिस्सा बनाना चाहिए। इस पोस्ट में, मैं आपके साथ कुछ बेहतरीन अकेले शायरी साझा करूंगा जो आपको अपनी तन्हाई को बेहतर ढंग से समझने और उससे निपटने में मदद करेगी।

Alone Shayari

Alone Shayari
Alone Shayari
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद !!
भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में
मैं गया जिस भी शहर मैंने खुद को अकेला पाया !!
Alone Shayari
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है !!
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर
अगर तुम देखते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे !!
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं !!

Alone Shayari in Hindi

Alone Shayari in Hindi
Alone Shayari in Hindi
क्या थी मेरी गलती जो मुझे अकेला छोड़ गयी तू
बिना सोचे मुझे क्यों इतना तनहा छोड़ गयी तू !!
जानता पहले से था मै लेकिन एहसास अब हो रहा है
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं पर महसूस अब हो रहा है !!
Alone Shayari in Hindi
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !!
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे !!
उदास तो बहुत रहे मगर कभी जाहिर नही किया
ठीक हूं, बस इस लफ्ज़ ने सब संभाल लिया !!

Zindagi Alone Shayari

Zindagi Alone Shayari
Zindagi Alone Shayari
काश कभी उन्हें फुर्सत में ख्याल आए
की कोई उन्हें याद करता है जिंदगी समझ कर !!
दूरियां तो बहुत है बीच हमारे पर
तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे !!
Zindagi Alone Shayari
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को चुभ न जाएं इसलिए दूर हो गए !!
तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच !!
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है !!

Naseeb Zindagi Alone Shayari

Naseeb Zindagi Alone Shayari
Naseeb Zindagi Alone Shayari
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा !!
खुद ही उठाना पड़ता है थका हुआ बदन अपना
जब तक ये सांसे चलती है कोई कंधा नहीं देता !!
Naseeb Zindagi Alone Shayari
ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ
मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ !!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं !!
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया !!

Painful Zindagi Alone Shayari

Painful Zindagi Alone Shayari
Painful Zindagi Alone Shayari
आदत बदल गई है वक्त काटने की
हिम्मत ही नही होती दर्द बांटने की !!
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं
टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते !!
Painful Zindagi Alone Shayari
मसाला यह नहीं कि तुम मिल नहीं पाओगे
दर्द ये है के हम भूल नहीं पाएंगे !!
तन्हाइयों से कह दो कहीं और दिखाए अपना जलवा
हम तो कब के मर गए हम पे वक़्त बर्बाद न करे !!
अपनो ने अकेला इतना कर दिया
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !!

Sad Alone Shayari

Sad Alone Shayari
Sad Alone Shayari
नाराज हो के देख लिया मैंने लोग
छोड़ना पसंद करेंगे पर मनाना नहीं !!
आँख का पानी और दिल की कहानी
हर किसी को समझ ना आती !!
Sad Alone Shayari
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा !!
किसके साथ चलूं किसकी हो जाऊं
बेहतर है अकेली रहूँ और तनहा हो जाऊं !!
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा !!

Alone Shayari 2 Lines

Alone Shayari 2 Lines
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे !!
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है !!
Alone Shayari 2 Lines
ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं
हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं !!
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है !!
जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है
जिसका दिल टूटा हो वो तन्हा अकेला होता है !!

Alone Sad Shayari in Hindi

Alone Sad Shayari in Hindi
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं !!
चलो बिखरने देते है जिंदगी को अब
सँभालने की भी तो एक हद होती है !!
Alone Sad Shayari in Hindi
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ !!
नजर ना आऊं इतना भी दूर ना करो मुझे
बदल ना जाऊं इतना भी मजबूर ना करो मुझे !!
लोट आया हु फिर से अपनी उसी कैद-ए-तन्हाई में
ले गया था कोई अपनी महफिलों का लालच दे के !!

Feeling Alone Sad Shayari

Feeling Alone Sad Shayari
Feeling Alone Sad Shayari
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें !!
हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद ना कर दे
​तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर !!
Feeling Alone Sad Shayari
Feeling Alone Sad Shayari
जिन से खत्म हो जाती हैं उम्मीदें
उनसे फिर शिकायत नही रहती !!
उसे पाना उसे खोना उसी के हिज्र में रोना
यही गर इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे हैं !!
महफिले तो हजारों मिल जाएगी
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला हुं !!

Alone Sad Shayari in English

Alone Sad Shayari in English
Alone Sad Shayari in English
Kehne Lagi Hai Ab to Meri Tanhai Bhi Mujhase 
Mujhase Kar Lo Mohabbat Main to Bewafa Nahin.
Kaash Tu Samajh Sakti Mohabbat Ke Usoolon Ko 
Kisi Ki Saanson Mein Samakar Usay Tanha Nahin Karte.
Alone Sad Shayari in English
Alone Sad Shayari in English
Na Dhoondh Mera Kirdaar Duniya Ki Bheed Mein 
Wafadaar to Hamesha Tanha Hee Milte Hain
.
Pehale Tum Saath the to Chalate the Mere Pair 
Ab Tanha Hokar to Bas Ladkhadate Hain.
Jab Jaroorat Thee Main Sab Ka Tha Jab 
Mujhe Thee Tab Mera Koi Nahin Tha.

Alone Shayari in English Hindi

Alone Shayari in English Hindi
 Chubhte Hue Khwabon Se Keh Do Ab Aaya Na Kare 
Hum Tanha Tasalli Se Rehte Hain Bekaar Uljhaaya Na Kare
.
Phir Wohi Raat Wohi Hum Wohi Tanhai Hai
Phir Har Ik Chot Mohabbat Ki Ubhar Aayi Hai.
Alone Shayari in English Hindi
Khwab Kee Tarah Bikhar Jane Ko Jee Chahta Hai
Aisi Tanhai Ke Mar Jaane Ko Jee Chahta Hai.
Meethi See Khushboo Mein Rehte Hani Gumsum 
Apne Ehsaas Se Baant Lo Tanhai Meri
.
Akelapan to Pehle Bhee Tha Zindagi Mein 
Ab Kuch Ziada Hee Mehsoos Hone Laga Hai.

Alone Shayari in English

Alone Shayari in English
Akele Baithne Ka Ek Alag Ehsaas Hota Hai
Ek Apana Saaya Hee Jeevan Bhar Saath Hota Hai.
Akele Rehna Bhi Kya Khoob Kaarigari Hai
Sawal Bhi Khud Ke Hote Hai Aur Jawab Bhi Khud Ke.
Alone Shayari in English
Na Saath Hai Kisi Ka Na Sahara Hai Koi
Na Hum Hain Kisi Ke Na Hamara Hai Koi.
Akela Hoon to Kya Hua Dard Ka Saath Hai
Dil Ki Geharaiyon Mein Basi Ye Aawaz Hai.
Akele Chhod Chale Ho Tum Jara Soch Liya Karo
Dil Hai Peechhe Baitha Zara Mud Ke Dekh Liya Karo.

Similar Posts