101+ Latest Feeling Shayari in Hindi

Feeling Shayari

Feeling Shayari in Hindi: जब दिल में भावनाओं की लहर उठती है, तो शब्दों की महक खुद-ब-खुद बिखरने लगती है। यह एक अनकही दास्तान है, जो प्यार, दर्द, और तन्हाई से भरी होती है। शायरी का यह सफर दिल की गहराइयों में जाकर, जज़्बातों को सुनहरा रूप देता है। प्रेम की मधुरता से लेकर वीराने के खामोशियों तक, हर लम्हा एक नई कहानी कहता है।

आज हम उन एहसासों को शब्दों में पिरोने जा रहे हैं, जो दिल के बहुत करीब हैं। आइए, मिलकर उन यादों के सफर पर चलें जो हमें मुस्कान और आंसुओं दोनों का अहसास देती हैं।

Feeling Shayari

Feeling Shayari
Feeling Shayari
दिल में हर लम्हा तेरी ही सूरत है
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है !!
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो
वक़्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे क़रीब हो !!
Feeling Shayari
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ !!
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है !!
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता !!

Feeling Sorry Shayari

Feeling Sorry Shayari
Feeling Sorry Shayari
बहुत हुई लड़ाई, बहुत हुई शिकवे-गिले
माफ करके मुझे लगा लो अपने गले !!
मेरी हर खुशी तेरी है और तेरा हर गम मेरा
माफ कर दे जाना, दिल न तोड़ेंगे दोबारा तेरा !!
Feeling Sorry Shayari
Feeling Sorry Shayari
माफ कर दो मुझे और मिटा दो ये सारे गम
नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम !!
गलती तो हो गयी है अब क्या मार डालोगे
माफ़ भी कर दो ऐ सनम ये गलफहमी कब तक पालोगे !!
कान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जान
सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान !!

Love Feeling Shayari

Love Feeling Shayari
Love Feeling Shayari
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर !!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है !!
Love Feeling Shayari
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!
सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के !!

Emotional Feeling Shayari

Emotional Feeling Shayari
Emotional Feeling Shayari
तेरी याद आई है आंखे भर गई
गमों की शाम यूं ही गुजर गई !!
जिसके आने से मेरे ज़ख्म भरा करते थे
अब वो मौसम मेरे ज़ख्मो को हरा करते हैं !!
Emotional Feeling Shayari
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !!
तुझे उजाड़कर भी तरस नहीं आया
लोग मेरी दास्तान सुनकर रोते हैं !!
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बाटने की !!

Feeling Sad Shayari

Feeling Sad Shayari
Feeling Sad Shayari
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ !!
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता !!
Feeling Sad Shayari
Feeling Sad Shayari
मेरी उजड़ी हुई बस्ती को यूँ ही सुनसान रहने दो
खुशियां राश नहीं आती मुझे परेशान रहने दो !!
तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते !!
आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे दर्द बताना नहीं आता
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें दर्द छुपाना नहीं आता !!

Feeling Shayari 2 Line

Feeling Shayari 2 Line
Feeling Shayari 2 Line
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना !!
मेरी तकमील में शामिल हैं कुछ तेरे हिस्से भी
हम अगर तुझसे न मिलते तो अधूरे रह जाते !!
Feeling Shayari 2 Line
काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर !!
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है
तू मिल जाए तो मेरी जिंदगी पूरी है !!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!

Feeling Alone Sad Shayari

Feeling Alone Sad Shayari
Feeling Alone Sad Shayari
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद !!
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है !!
Feeling Alone Sad Shayari
Feeling Alone Sad Shayari
काश कोई मेरी जिंदगी में भी ऐसा होता
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देता !!
जानता पहले से था मै 
लेकिन एहसास अब हो रहा है
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं
पर महसूस अब हो रहा है !!
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर
अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे !!

Feeling Shayari in Hindi

Feeling Shayari in Hindi
Feeling Shayari in Hindi
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है !!
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है 
यही शायद प्यार का पहला एहसास है !!
Feeling Shayari in Hindi
कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नहीं पाते
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नहीं पाते !!
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है मगर 
लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं !!
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म !!

Heart Feeling Shayari in Hindi

Heart Feeling Shayari in Hindi
दर्द छुपा कर हंसना तो सीख लिया मैंने
तेरे बिना जीना मुझे आज भी नहीं आया !!
ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ !!
Heart Feeling Shayari in Hindi
जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख
वो साथ बैठे परिंदो को भी नहीं उड़ाते !!
लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबो की
जिन्हे तोडा था कभी तेरी ख़ुशी के लिए !!
चार दिन आंखो में नमी होगी
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी !!

Feeling Shayari in English

Feeling Shayari in English
Acha Lagta Hai Tere Khyaalon Mein Kho Jana 
Jaise Door Hoke Bhi Teri Baahon Mein So Jana.
Isase Zyaada Tujhe Aur Kitana Kareeb Laoon Main
Ke Tujhe Dil Mein Rakh Kar Bhi Mera Dil Nahi Bharta.
Feeling Shayari in English
Main Khwahish Ban Jaun Aur Tu Rooh Kee Talab
Bas Yoon Hee Jee Lenge Donon Mohabbat Banakar.
Ye Hamari Mohabbat Hai Ya Kuch Aur Ye to Pata Nahi 
Lekin Jo Tumase Hai, Woh Kisi Aur Se Nahi.
Mohabbat Ki Kahoon Devee Ya Tumko Bandagi Keh Doon
Bura Maano Na Gar Hamdam to Tumko Zindagi Keh Doon.

Similar Posts