111+ Latest Sorry Shayari in Hindi
माफ़ी मांगना एक मुश्किल काम है, खासकर जब आप जानते हैं कि आपने किसी को चोट पहुँचाई है। कभी-कभी, “मुझे माफ़ कर दो” कहना पर्याप्त नहीं होता है। ऐसे समय में, एक हार्दिक शायरी आपकी सच्ची भावनाओं को व्यक्त करने और अपने प्रियजनों तक पहुंचने का एक शक्तिशाली तरीका हो सकता है। यह न केवल आपके पछतावे को दर्शाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि आप अपने रिश्ते को कितना महत्व देते हैं।
इस पोस्ट में, हम कुछ सबसे मार्मिक और दिल को छू लेने वाली सॉरी शायरी साझा कर रहे हैं जो आपको अपने शब्दों को व्यक्त करने और सुलह की ओर पहला कदम उठाने में मदद कर सकती हैं। चाहे आपने अनजाने में किसी को ठेस पहुंचाई हो या आप अपने कार्यों के लिए जिम्मेदारी लेना चाहते हों, ये शायरी आपको अपने दिल की बात कहने और माफ़ी मांगने में मदद करेंगी।
Sorry Shayari
गलती हुई हमसे मान हमने लिया
गलत हम थे जान हमने लिया
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको
अब ये दिल में ठान हमने लिया !!
हम से तुम गुस्सा रहो इस बात में कहां दम है
माफी मांगने से भी ना मानो क्या इतना प्यार कम है !!
खोना नहीं चाहता तुम्हें महसूस ये होने लगा है
एक और मौका दे दो सनम
दिल ये अब तुम्हारी याद में खोने लगा है !!
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो
देर हो गयी याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो !!
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे !!
Sorry Shayari in Hindi
मेरी हर खुशी तेरी है और तेरा हर गम मेरा
माफ कर दे जाना, दिल न तोड़ेंगे दोबारा तेरा !!
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता !!
रूठने का हक है तुझे पर वजह बताया कर
ख़फ़ा होना गलत नही तू खता बताया कर !!
माफ कर दो मुझे और मिटा दो ये सारे गम
नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम !!
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा
माफ़ कर दो हमको ज़रा
गलती किये है मानते है हम
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा !!
Feeling Sorry Shayari
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए !!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से !!
आज माफी मांग कर रहूंगा खुद से वादा किया है
जानता हूं तुझको काफी दर्द दिया है !!
जाने क्यों सुकून मिलता है मुझे तुम्हारी मुस्कान देखकर
अब मुझे माफ कर दो अल्हड़ और नादान समझकर !!
आज मैंने खुद से एक वादा किया है
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है
हर मोड़ पर रहूँगा में तेरे साथ साथ
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है !!
Hurt Sorry Shayari
लगता है हमने आपका दिल दुख दिया है
ना चाहते हुए भी आपको रुला दिया है
रिश्ता निभाने में हमने कर दी गलती थोड़ी
हो सके तो माफ़ करना दिल से Sorry !!
कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बतादो
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो !!
आज भी ये दिल तुझसे मिलने को तरसता है
क्या एक खता के लिए कोई हर रोज मर सकता है !!
इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता
पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये !!
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी !!
Sorry Shayari for Gf
माना की भूल हो गई हमसे सनम
पर इस तरह ना रूठो हमसे सनम
एक बार नजरे उठा के देखो हमे
फिर दुबारा ना करेंगे ये खता ऐ सनम !!
भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ कर भूल जाना
अरे भूलना सिर्फ भूल को भूल से हमें न भूल जाना !!
हम रूठें भी तो किसके भरोसे रूठें
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये !!
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना !!
हुई है हमसे मोहब्बत में खता तो हमें माफ कर दो
चाहे हमें मारो पर अपना दिल साफ कर दो !!
Love True Love Sorry Shayari
गले से लगा लो मुझे, गमों को दूर कर दो
माफ कर दो गलतियों को मेरी और
अपने उदास चेहरे को नूर कर दो !!
छोटी छोटी बातों पर नाराज़ मत हुआ करो
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो !!
बहुत हुई लड़ाई, बहुत हुई शिकवे-गिले
माफ करके मुझे लगा लो अपने गले !!
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हमसे तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया !!
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है !!
Sorry Love Shayari
कान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जान
सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान !!
कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोडा हो आपका जना
जिंदगी का क्या भरोसा, आज है तो कल नहीं जन्नह !!
माना मुझसे गलती हुई तो माफ़ कर दो ना
छोटी छोटी बातों पर तुम एसे रूठो ना !!
हम से कोई गिला हो जाए तो सॉरी
आपको याद ना कर पाएं तो सॉरी
वैसे दिल से आपको भूलेंगे नहीं
पर हमारी धड़कन ही रुक जाए तो सॉरी !!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से !!
Sorry Shayari 2 Line
शिकायत अगर है हमसे कोई तो उसे दिल पर न लेना
समझ कर अपनी जान हमे तुम माफ कर देना !!
हमने सॉरी कहा, मतलब हमको आपसे प्यार है
माफ करके बता दीजिए, आप कितने समझदार हैं !!
एक माफी है जो मुझे तुमसे चाहिए
तुम्हारा दिल तो पहले से मेरे पास पड़ा है !!
आखिर कबतक यूं हमसे दूर रह पाओगे
गुस्सा ठंडा होने पर हमको ही गले लगाओगे !!
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ !!
Sorry Shayari for Bf
गलती तो हो गयी है अब क्या मार डालोगे
माफ़ भी कर दो ऐ सनम ये गलफहमी कब तक पालोगे !!
सुनो सनम इश्क करने वाले हर गलती को माफ कर देते है
अगर दिल्लगी हो सच्ची तो हर खता को साफ कर देते है !!
सुनो मेरी जान मेरी धड़कन हो तुम
अब मान भी जाओ मुझे माफ कर दो तुम !!
माना कि गलती हमारी है जो आप से तकरार करते हैं
पर यह भी तो सच है कि आपसे जान से ज्यादा प्यार करते हैं !!
सितम सारे हमारे छाँट लिया करो
नाराजगी से अच्छा डांट लिया करो !!
Sorry Shayari for Friend
जो रूठा हुआ है उसे मनाना चाहता हूं
टूटे ख्वाबों को गले से लगाना चाहता हूं !!
मैं अपनी जिंदगी को दोस्त और दोस्त को जिंदगी
मानता हूं अनजाने में हुई भूल की तुमसे माफी मांगता हूं !!
दोस्ती में दोस्त खुदा होता है
इस बात का एहसास तब होता है
जब दोस्त आपसे खफा होता है !!
कुछ अलग करने का बहाना ढूंढ रहा हूँ
उनसे माफ़ी मांगने का तरीका ढूंढ रहा हूँ !!
खफा हो मुझसे ये मानता हूं
दोस्ती अपनी कभी न टूटेगी
ये बात भी जानता हूं !!
Husband Feeling Sorry Shayari
यूं ऐसे खामोश न रहो गलती की ऐसी सजा न दो
माना भूल हुई है मुझसे अब एक बार मुस्कुरा भी दो !!
खफा होने से पहले खता बता देना
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना
अगर अलग होना है हमसे आपको
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना !!
यू आप सॉरी कह कर हमे शर्मिंदा ना कीजिये
हम तो बस आपके है हमें यूं गैर ना करार दीजिये !!
गलती हो जाए तो मना लिया करो
नाराजगी चाहे जितनी भी हो, गले लगा लिया करो !!
मुझसे मेरा दिल और मेरी जान ले लो
बदले में स्वीटहार्ट मुझे माफी दे दो !!
Sorry Shayari in English
Galati to Ho Gayi Hai
Ab Kya Maar Daloge
Maaf Bhi Kar Do Ae Sanam
Ye Galat Fehmi Kab Tak Paloge.
Wo Chahat Hamay Paane Ki Kuch Is Kadar Rakhte the
Galti Meri Hoti Hai Aur Maafi Wo Mangte Hain.
Yoon Na Aap Hame Nazarandaaz Karen
Hum Se Hui Hain Galti Maaf Karen
Dil Main Bhara Gussa Chhod Kar
Ab Apna Dil Saaf Karen.
Baat Nahin Karte Aaj Kal Humse
Lagta Hai Humse Gussa Ho
Ab Maaf Bhi Kar Do Phir
Shuru Hamare Pyar Ka Qissa Ho.
Taras Gaye Hai Hum Kuch Sunane Ko Tere Lab Se
Pyar Ki Baat Na Sahi Koi Shikayat Hee Kar Do.