150+ Best Badmashi Shayari in Hindi
Badmashi Shayari in Hindi: बदमाशी शायरी एक ऐसा अंदाज़ है जो दिल में छुपी शरारत, नटखटपन और दबंगई को बेहतरीन अल्फ़ाज़ में बयान करता है। यह शायरी उन लोगों के लिए खास होती है जो अपनी बातों में बेबाकी और अंदाज़ में अकड़ रखना पसंद करते हैं। इसमें हल्की-फुल्की शरारत के साथ-साथ एक खास तेवर और दमदार लहजा भी देखने को मिलता है।
चाहे दोस्तों के साथ मज़ाक करना हो, दुश्मनों को इशारों में जवाब देना हो या फिर खुद के बिंदास और निडर व्यक्तित्व को दिखाना हो, बदमाशी शायरी हर मौके पर फिट बैठती है। इस पोस्ट में आपको ऐसे ही कुछ धमाकेदार और जोशीले शेर और शायरियां मिलेंगी, जो आपके अंदाज़ को और भी खास बना देंगी!
Badmashi Shayari
जहां तेरी बदमाशी ख़त्म होती है
वहा से मेरी बदमाशी शुरू होती है !!
जितना शरीफ बनोगे दुनिया उतना सताएगी
बदमाश बनके जिओ दुनिया सलाम ठोक के जाएगी !!
जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता
हम कदम भी वही रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता !!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है !!
बदमाशी छोड़ दी हमने दुश्मन जानते हैं
अभी भी खौफ देख हमें बाप मानते हैं !!
Badmashi Shayari 2 Line
हमारी फितरत नहीं किसी का दिल तोडना
हम बस हड्डियों को तोड़ने में विस्वास रखते हैं !!
क्या कहा मेरा खौफ नहीं
नशे में हो या जीने का शौक नहीं !!
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा बदमाश चाहिए !!
मांगोगे मशवारा हमसे तो राह भी दिखा देंगे
करोगे दगा हमसे तो दुनिया से उठा देंगे !!
आए हो तो एक बात सुन कर जाओ
दोबारा मत आना इस बार जिंदा जाओ !!
Badmashi Shayari in Hindi
अपुन की हर दुश्मन से जंग है
ऐसे ही थोड़ी अपनी बदमाशी दबंग है !!
लायक नहीं हु में नालायक हु में
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु में !!
वो जिगर जिगर नहीं जिसमे दम नही
अगर बेटा बदमाश तू है तो शरीफ हम नहीं !!
प्यार से बात की तो प्यार ही पाओगे
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे !!
हमारी फितरत नहीं किसी का दिल तोडना
हम बस हड्डियों को तोड़ने में विस्वास रखते हैं !!
Faadu Badmashi Shayari
अभी उड़ने दो उन कबुतरो को जब हम आएँगे
तो आसमान खुद ब खुद खाली हो जाएगा !!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ !!
शेर पिंजरे में बंद हो तो जोकर कहलाता है
और मैदान में उतरे तो तबाही मचाता है !!
अब ज़रा संभल के बात करना मुझसे
क्योंकि जो में था मै रहा नहीं
और जो मैं हूँ वो तुम्हे पता नहीं !!
दहसत बनाओ तो शेर जैसी बनाओ
क्योंकि डराना तो गली के कुत्ते भी जानते हैं !!
Badmashi Shayari Copy
डूब जाए आसानी से मै वो कश्ती नहीं
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे बस की नहीं !!
कोई हमारी शिकायत नहीं करते है
सब हमें अपना बाप समझकर डरते है !!
मंजिलों को देखते है याद तुझे हर शाम ना करे
अब ऐसा कोई दुश्मन नही बचा जो हमे देखकर सलाम ना करे !!
गुलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का वरना
तेरी औकात दिखाने का हुनर मै भी रखता हूँ !!
आवाज़ की बात मत कर मेरे सामने
लोग हमारे ख़ामोशी से ही डर जाते है !!
Dushmani Badmashi Shayari
लौट कर आया हूँ हिसाब कर के जाउंगा
हर एक को उसकी औकात दिखा कर जाउंगा !!
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही !!
थोड़ी सी बदमाशी भी जरूरी है जनाब
वरना दुनिया सुकून से जीने नही देती !!
समझा दो उन समझदारो को की बदमाशो की गली
मै आज भी दहशत हमारे नाम की ही है !!
मेरी औकात से बड़े मेरे सपने है
मेरे खिलाफ खड़े मेरे अपने है !!
Badmashi Shayari in Hindi 2 Line
थोड़ी सी बदमाशी भी जरूरी है जनाब
वरना दुनिया सुकून से जीने नही देती !!
जिसे तुम बदमाशी कहते हो वो
खेल हम बचपन से खेलते आ रहे है !!
जब दुशमन पत्थर मारे तो उसका जवाब फुल से दो
बस याद रखना की फुल उसकी कबर पर होना चाहिये !!
मेरी सादगी नहीं मेरी बदमाशी ही मेरी पहचान हैं
वरना मेरे नाम के तो हजारों इंसान है !!
कभी हरकत में आना ना तुम हमारी
वरना सिमटा देंगे बदमाशी तुम्हारी !!
Attitude Badmashi Shayari
मान लिया कि तु शेर है पर जादा
उछल मत हम भी शिकारी है ठोक देंगे !!
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से !!
हथियार तो बस शौक के लिए रखे है
वरना खौफ फैलाने के लिए हमारा नाम ही काफी है !!
लोगो ने हमें सिर्फ काम के लिए इस्तेमाल किया
क्यूंकि उनका काम था और हमारा नाम था !!
औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !!
Shayari Badmashi
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते है
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते है !!
सिर्फ जंगल छोड़ा है याद रखना
शेर तो आज भी हम ही है !!
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी !!
शराफत की दुनिया का किस्सा ही ख़त्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम !!
किसी गलतफहमी में ना रहना की तेरा राज़ है
पास आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है !!
Badmashi Shayari in English
Badmashi Kar Ke Aadhi Raat Bita Doonga
Apni Badmashi Se Sab Ko Chup Kara Doonga.
Hamari Duniyaan Alag Hai Sahab
Yahan Sikka Nahi Hamara Naam Chalta Hai.
Hum Pehle Se Bigade Hue Hai
Hamara Koi Kya Bigaad Lega.
Agar Ladna Ho to Maidaan Mein Aana
Talavaar Bhee Teri Aur Gardan Bhee.
Aukaat Kya Hoti Hai Hum Bataenge
Zara Waqt Aane Do Sab Ko Nachaenge.